निजी हॉस्पिटल की पार्किंग से चोरी हुए कार के चारों टायर, नकदी और गोल्ड पर भी किया हाथ साफ

कुरुक्षेत्र

(सिटी तहलका से अदिती पासवान की रिपोर्ट)

शहर में नए बस स्टैंड के सामने एक निजी हॉस्पिटल की पार्किंग में खड़ी आई-20 कार के चारों टायर देर रात चोरी करने का मामला सामने आया हैं। चोरों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखी नकदी और सोने के जेवरात पर भी अपना हाथ साफ कर दिया। पीडित ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

हॉस्पिटल प्रशासन नहीं दे रहा कोई जवाब

Whatsapp Channel Join

गाड़ी मालिक ने बताया कि वह पत्नी के इलाज के लिए हॉस्पिटल में आया था और उसने अपनी गाड़ी अच्छी तरह लॉक करके हॉस्पिटल की पार्किंग में खड़ी की थी। लेकिन जब सुबह देखा तो गाड़ी के चारों टायर गायब थे और गाड़ी का शीशा भी टूटा हुआ था। इसी के साथ गाड़ी से नकदी और सोने के जेवरात भी गायब थे। पीड़ित का कहना है कि अभी तक हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है जिसको देखते हुए उन्होंने पुलिस को मौके पर बुलाया और उनसे उचित कार्यवाही की मांग की है।