कांग्रेसियों ने मनाया पूर्व बिजली मंत्री का जन्मदिन

कुरुक्षेत्र

(कुरुक्षेत्र से अदिति पासवान की रिपोर्ट) : लाडवा के जिंदल पार्क में सोमवार को लाडवा हलके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वर्गीय बिजली मंत्री ओमप्रकाश जिंदल का 90वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। जिसको लेकर पार्क परिसर में एक हवन यज्ञ करवाया गया। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आहुतियां डाली गई।

इसके साथ-साथ पार्क में लगी स्वर्गीय ओमप्रकाश जिंदल की प्रतिमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प अर्पित कर जन्मदिन मनाया और लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की। कांग्रेसी नेता पवन गर्ग ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश जिंदल एक ऐसे मंत्री व नेता थे, जो गरीब मसीहा व आमजन के बारे में सोचते थे और उनके लिए कार्य करते थे।

पूरे प्रदेश में बिजली की गंगा बहा देंगे : चीमा

Whatsapp Channel Join

वही कांग्रेस पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चीमा ने कहा कि हम सभी को स्वर्गीय ओमप्रकाश जिंदल के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने अपने बिजली मंत्री रहते समय कहा था कि वह पूरे प्रदेश में बिजली की गंगा बहा देंगे और आज उन्हीं की देन से पूरे प्रदेश में बिजली पूर्ण रूप से मिल रही है।

नवीन जिंदल को लड़ना चाहिए सांसद का चुनाव

वही मथाना से आए कांग्रेसी नेता संजीव गोड ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश जिंदल एक ऐसे नेता थे, जो सदा हमारे दिलों में बसते रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि उनके पुत्र पूर्व सांसद नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के लिए  सांसद का चुनाव लड़ना चाहिए, क्योंकि कुरुक्षेत्र हलके की जनता उन्हें याद कर रही है।

मिठाई बांटकर खुशी मनाई

वही जिंदल पार्क में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय ओमप्रकाश 90वें जन्मदिन के अवसर पर खुशी मनाई और मिठाई बांटकर एक दूसरे को उनके जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।