Kurukshetra की CIA-2 टीम और दो बाइक सवार गैंगस्टरों के बीच सोमवार को शाहाबाद के बराड़ा रोड पर मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में दोनों आरोपियों की टांगों में गोली लगी है। उन्हें पहले शाहाबाद अस्पताल और फिर कुरुक्षेत्र के LNJP हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
गैंगस्टर की पहचान
पुलिस के अनुसार, घायल गैंगस्टरों की पहचान राहुल निवासी रादौर और इमरान उर्फ तालिबान निवासी गांव सांगीपुर, जिला यमुनानगर के रूप में हुई है। ये दोनों आरोपी दो दिन पहले शाहाबाद स्थित एक इमीग्रेशन सेंटर पर हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
CIA-2 के प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गोलीबारी के आरोपी शाहाबाद की ओर आ सकते हैं। इस इनपुट पर टीम ने बराड़ा रोड पर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर आरोपियों ने न केवल भागने की कोशिश की, बल्कि पुलिस पर फायरिंग भी कर दी।
जवाबी कार्रवाई में लगे गोली
पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों गैंगस्टरों की टांगों में गोली लगी। उन्हें तुरंत शाहाबाद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद LNJP हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने मौके से आरोपियों की बाइक और एक पिस्तौल बरामद की है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।