अतिथि अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर डीसी कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

कुरुक्षेत्र

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में “राजकीय अतिथि अध्यापक मंच के बैनर तले अतिथि अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर डीसी कार्यालय कुरुक्षेत्र के सामने जमकर प्रदर्शन और डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान सरकार विरोधी के नारे भी लगाए।

मंच के पदाधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने अपनी घोषणा पत्र में अतिथि अध्यापक के लिए अनेक वादे किए थे लेकिन जब उनकी सरकार सत्ता में आई तो वह सभी वादे भूल गई।

वहीं उन्होंने कहा कि राजकीय अध्यापक मंच ने अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया है। साथ ही अतिथि अध्यापकों का कहना है कि अगर सरकार उनकी बात नहीं मानेगी या उनकी बात पर कोई फैसला नहीं लेगी तो आगे और कड़ा फैसला लेने को सभी अतिथि अध्यापक मजबूर होंगे।

Whatsapp Channel Join

पदाधिकारी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में डीसी कार्यालय के सामने सभी राजकीय अतिथि अध्यापक प्रदर्शन कर रहे हैं और डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सोपा गया है।