Narnaul

Shahbad में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक की कैंटर से टक्कर, चालक की मौत

कुरुक्षेत्र

Shahbad के गांव त्योंड़ा के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक दर्दनाक हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब पंजाब के रोपड़ की ओर जा रहे एक ट्रक का टायर अचानक पंचर हो गया। ट्रक चालक ने अपनी गाड़ी को साइड में लगाने की कोशिश की, लेकिन तभी पीछे से आ रहे एक कैंटर ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंटर का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैफिक पुलिस और राहगीरों की मदद से केबिन को काटकर कैंटर चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान पानीपत निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

अन्य खबरें