नए बस स्टैंड के सामने पुलिस की टीम ने सभी होटलों में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस कर्मचारियों ने एक टीम बनाकर होटलों में रजिस्टर्ड व अन्य कागजात खंगाले।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आज सभी होटलों को चेक किया जा रहा है और खास तौर से बिना लाइसेंस सहित होटलों में ये भी जांच की जा रही है कि कहीं हुक्का बार न चलाया जा रहा हो। हुक्का बार का युवाओं द्वारा लाभ उठाया जा रहा है और अपने भविष्य को अंधकार की ओर धकेलने का काम किया जा रहा है।
थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नशे से स्वयं दूर रहने के साथ-साथ दूसरों को भी नशे से दूर करने का प्रयास करें।

