हरियाणा के Kurukshetra जिले के पिहोवा के दीवाना गांव के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में ट्राले के ड्राइवर की जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर की पहचान मुश्किल हो गई थी, लेकिन ट्राले की नंबर प्लेट के जरिए पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। भाई ने शव की पहचान 38 वर्षीय सोमनाथ, निवासी कलसिया (जिला सहारनपुर) के रूप में की है। हालांकि, DNA टेस्ट से इसकी पुष्टि की जाएगी।
भाई ने बताया— चीका जा रहा था ट्राला
मृतक के भाई रविंद्र के अनुसार, सोमनाथ ट्राले में यमुनानगर से बजरी भरकर चीका (कैथल) की ओर जा रहा था। दीवाना गांव के पास ट्राले का टायर फट गया, जिससे ट्राला अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया। टक्कर के साथ ही ट्राले के केबिन में आग लग गई। सोमनाथ के पैर केबिन में फंस गए, जिससे वह बाहर नहीं निकल सका और जिंदा जलकर मौत हो गई।
बॉडी जलने से पहचान मुश्किल, DNA से होगी पुष्टि
सोमनाथ की बॉडी बुरी तरह से जल चुकी थी, जिससे चेहरा या शरीर से कोई सीधी पहचान नहीं हो सकी। ऐसे में पुलिस DNA टेस्ट कराएगी। भाई रविंद्र का DNA सैंपल लेकर शव के साथ मिलान किया जाएगा। इसके लिए बॉडी से हड्डी या दांत का सैंपल लिया जाएगा।
पोस्टमॉर्टम आज होगा
पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम आज करवाया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। सोमनाथ अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया है।
फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
हादसे के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और तेजी से फैलती आग को काबू में लिया। लेकिन तब तक ट्राले का केबिन पूरी तरह जल चुका था।