Kurukshetra ANC caught 464 kg of poppy husk

Kurukshetra एएनसी ने पकड़ा 464 किलोग्राम चूरा पोस्त, Canter Driver गिरफ्तार, MP से छुपाकर लाया

कुरुक्षेत्र

Kurukshetra के ढांड रोड पर मिर्जापुर गांव के रेलवे फाटक से एंटी नारकोटिक्स सेल(ANC) ने एक कैंटर चालक(Canter Driver) को 464 किलोग्राम चूरा पोस्त(464 kg of poppy husk) के साथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि कैंटर चालक इसे एमपी से छुपाकर लाया था।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस आरोपी कैंटर चालक अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा निवासी गुमथला गढू का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि एएनसी की टीम थर्ड गेट के पास गश्त कर रही थी। तभी टीम को सूचना मिली कि अंग्रेज सिंह अपने कैंटर में सामान लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान जाता है। वापस आते समय वह वहां से सस्ते दाम में डोडा/चूरा पोस्त खरीदकर हरियाणा में महंगे दाम में बेचता है। आज भी वह अपने कैंटर में नशीला पदार्थ लेकर जांबा गांव से किरमिच के रास्ते मिर्जापुर होकर पिहोवा जाएगा।

Kurukshetra ANC caught 464 kg of poppy husk - 2

सूचना पर पुलिस टीम ने मिर्जापुर के पास रेलवे फाटक पर नाकाबंदी कर एक कैंटर चालक को रोककर उसे काबू कर लिया। तलाशी लेने पर कैंटर से 23 कट्टे बरामद हुए। जांच करने पर उसमें से 464 किलोग्राम डोडा/चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कल वीरवार को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।

Whatsapp Channel Join

और भी पढे़