Kurukshetra: Sanitation Inspector's bribery exposed, accused of snatching ATM card also

Kurukshetra: सफाई दरोगा की घूसखोरी का पर्दाफाश, ATM कार्ड भी छीनने का आरोप

कुरुक्षेत्र

हरियाणा के Kurukshetra में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की संयुक्त टीम ने एक सफाई दरोगा को 5 हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कुरुक्षेत्र और अंबाला की टीम ने की। आरोपी दरोगा नगर परिषद में कार्यरत था और उसके कब्जे से 5 हजार रुपए बरामद किए गए। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है।

घटना की शुरुआत गांधी नगर निवासी शिकायतकर्ता द्वारा दरोगा से संपर्क करने से हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपनी गैर-हाजरी के मामले में दरोगा राजेंद्र से मिला था, जिसने हाजरी में बदलाव के बदले 5 हजार रुपए घूस की मांग की थी। आरोपी ने शिकायतकर्ता का ATM कार्ड भी अपने पास रख लिया था और कहा था कि वह कार्ड के बदले 5 हजार रुपए ले जाएगा।

31 जनवरी को आरोपी दरोगा ने शिकायतकर्ता को घूस देने के लिए बुलाया। एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस पर कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता को 500-500 के नोट दिए और जैसे ही आरोपी ने पैसे पकड़े, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इस मामले में करप्शन एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली गई है, और एसीबी अधिकारी फिलहाल मामले पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं।

Whatsapp Channel Join

Read More News…..