नूंह घटना की जांच को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

कुरुक्षेत्र

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नूह घटना की जांच को लेकर थानेसर विधायक सुभाष सुधा को ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों नूंह में जो एक धार्मिक यात्रा पर पथराव कर हिंसा भड़काई गई है, उसकी निष्पक्षता से जांच को लेकर आज विधायक सुभाष सुधा को ज्ञापन सौंपा गया है।

वहीं साथ में जो शहर में सड़कों के किनारे बहुत सारे अनजाने लोग फल फ्रूट व अन्य सामान बेच रहे हैं। जिन पर बड़े-बड़े हथियार भी रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों और इनके हथियारों की जांच की मांग आज ज्ञापन के माध्यम से की गई है। उन्होंने कहा कि शहर में कोई बाहर का व्यक्ति अपना काम कर रहा है, तो उसकी जांच होनी चाहिए और उस पर प्रशासन की नजर भी होनी चाहिए।

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि नूंह की घटना में जो लोग मारे गए और जो घायल हैं, उनके मुआवजे की मांग वह करते है और जिन लोगों की वजह से यह घटना घटित हुई है, उन पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की भी मांग सरकार से करते हैं।

Whatsapp Channel Join