Kurukshetra : शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा(Minister of State Subhash Sudha) ने कहा कि भाजपा सरकार अंत्योदय की विचारधारा के अनुरुप जरूरतमंद लोगों को योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का काम निरंतरता में कर रही है। इसी कड़ी में आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत नए लाभार्थियों, डा. बीआर अंबेडकर योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/अधिकार पत्र वितरित करने का काम किया गया है।
राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने उपस्थित लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह(CM Saini) के नेतृत्व में आमजन को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के माध्यम से नई-नई सौगात देने का काम किया जा रहा है। राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 3133 नए लाभार्थी, जिनकों करीब 94 लाख रुपए की पेंशन सीधा उनके खातों में 1 जुलाई को स्थानांतरित हो जाएगी।

इसी प्रकार डा. बीआर अंबेडकर नवीकरण योजना के तहत 36 लाभार्थियों को करीब 28 लाख 80 हजार रुपए की राशि मकान की मुरम्मत के तहत व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 269 लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए करोड़ों रुपए की राशि सीधा उनके खातों में स्थानांतरित हो जाएगी।
