murder

Kurukshetra : बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को चाकुओं से गोद उतारा मौत के घाट

कुरुक्षेत्र

हरियाणा के Kurukshetra के पिहोवा के दीवान कॉलोनी में रहने वाले युवक पर घर में घुसकर 8-10 बदमाशों ने चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। युवक कोल्ड ड्रिंक और डिस्पोजल सप्लाई का काम करता था। जिसकी पहचान अमित बंसल के रुप में हुई है। मृतक की उम्र लगभग 35 साल थी। घटना 26-27 अप्रैल को हुई थी। आरोपियों ने अमित के छोटे भाई सुमित से पैसे मांगे थे और उसने पैसे न देने पर धमकी दी थी। वारदात के समय सुमित घर पर नहीं था।

अमित के छोटे भाई शुभम ने बताया कि 26-27 अप्रैल की रात को दिलबाग उर्फ बाग्गा के साथ उसके 8-10 साथी उनके घर में घुसे। उनके शोर से घर के लोग बाहर आए तो उन्होंने उनके भाई अमित, पिता वीरभान और उस पर हमला किया। इस हमले में तीनों को जख्मी कर दिया गया। अमित को चंडीगढ़ भेजा गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

थाना शहर पिहोवा के एसएचओ जीत सिंह ने बताया कि सुमित बंसल ने इस मामले में शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने 27 अप्रैल को दिलबाग, हंस बहल, राजदीप और अन्यों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। अब इसमें हत्या की धारा भी जोड़ दी गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें