कुरूक्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में गृह मंत्री विज की जगह सांसद नायब सैनी ने फहराया तिरंगा

कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र जिले में पुलिस लाइन में जिला स्तरीय 77वें स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में सांसद नायब सैनी ने तिरंगा फहराया। वहीं कार्यक्रम में पहुंचने से पहले सांसद द्वारा लघु सचिवालय में पहुंचकर शहीदों को नमन किया गया।

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में गृहमंत्री अनिल विज द्वारा शिरकत की जाने वाली थी, परंतु किसी कारणवश कार्यक्रम को कैंसल करना पड़ा। इसके बाद मंत्री विज की जगह सांसद नायब सैनी को बतौर मुख्यातिथि निमंत्रण दिया गया। हालांकि सांसद को शाहाबाद में ध्वजारोहण करना था, लेकिन अब वे कुरुक्षेत्र पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करने के लिए पहुंचे।

2 21

पेहवा में थानेसर विधायक सुभाष सुधा, लाडवा शाहाबाद विधायक रामकरण काला और शाहाबाद में एसडीएम ने तिरंगा फहराया। वहीं समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। पुलिस, होमगार्ड, स्काउटस, गर्ल गाइड और एनसीसी की टुकड़ियों द्वारा शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया।

Whatsapp Channel Join

रेड जोन घोषित

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम स्थल और जिले में अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रोन व ग्लाइडर उड़ाने पर पाबंदी रही। वहीं कार्यक्रम स्थल को धारा 144 के तहत रेड जोन घोषित किया गया था। अधिनियम की धारा 24 के तहत ड्रोन और ग्लाइडर उड़ाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी।