संगठनों ने मिलकर नूंह घटना के विरोध में निकाला रोष मार्च

कुरुक्षेत्र

(अदिती पासवान की रिपोर्ट) : जन संघर्ष मंच व कई सगठनों ने मिलकर थानेसर शहर में नूंह घटना के विरोध में रोष मार्च निकाला। इस दौरान संगठन पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कहा कि भाजपा आपसी भाईचारा खराब कर रही है। जन संघर्ष मंच हरियाणा की कार्यकर्ता सुदेश ने विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल पर कटाक्ष किया।

जन संघर्ष मंच हरियाणा की कार्यकर्ता सुदेश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज तक पिछले 75 वर्षों में आज तक कभी भी ऐसी घटना नहीं हुई है। जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए और उन्होंने बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह कट्टरपंथी के नाम पर प्रदर्शन कर रहे हैं। जो सड़कों पर रेहडी लगाता है, उनको डराने धमकाने का यह लोग काम कर रहे हैं।

हिंदू मुसलमान नाम पर हो रही राजनीति

वहीं उन्होंने कहा कि इन सभी घटनाओं से ही आपसी भाईचारा खराब होता है। हिंदू मुसलमान के नाम पर भाजपा राजनीति कर रही है। जिसके बहकावे में आम जनता को नहीं आना चाहिए और आपसी भाईचारा बनाकर रखें।