Pehowa: Body of a 14-year-old boy recovered from a drain on Guhla-Chikka road, police started investigation

Pehowa: गुहला-चीका रोड पर ड्रेन से 14 साल के किशोर का शव बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच

कुरुक्षेत्र

Pehowa के गुहला-चीका रोड पर स्थित एक ड्रेन से 14 साल के किशोर का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे ड्रेन से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल एकत्रित किए

पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर सैंपल एकत्रित कराए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP अस्पताल भेजा गया, और कल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिससे मौत की सही वजह का पता चल सकेगा।

Whatsapp Channel Join

लापता किशोर गुरसहज का शव ड्रेन में फंसा हुआ मिला

drain

परमजीत कौर, जो कांता फार्म मोरथली की निवासी हैं, ने बताया कि उनका 14 साल का बेटा, गुरसहज सिंह, 4 फरवरी को अचानक लापता हो गया था। वे तब से उसकी तलाश में जुटे हुए थे। गुरसहज मानसिक रूप से परेशान था और उसे मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे। लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी।

परिजनों ने शव की पहचान की

गुरसहज का शव ड्रेन में जलकुंभी के बीच फंसा हुआ था। आसपास के लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव की पहचान के लिए परिजनों को मौके पर बुलाया, जहां वे उसके कपड़े देखकर शव की पहचान कर पाए। परिवार इस घटना से बेहद दुखी है।

drain2

पुलिस कर रही है मामले की जांच

थाना सदर पिहोवा के SHO विक्रांत ने बताया कि गुरसहज 4 फरवरी को शाम करीब 5 बजे लापता हुआ था। तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। अब उसका शव ड्रेन से बरामद हुआ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से मौत की असली वजह का पता चलेगा।

Read More News…..