सड़क के नव निर्माण के लिए 98 लाख रुपए का टेंडर हुआ जारी, जल्द शुरू होगा काम

कुरुक्षेत्र

पिहोवा उपमंडल अनाज मंडी में व्यापारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री संदीप सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी के साथ किसान रेस्ट हाउस से मॉडल टाउन की सड़क के नव निर्माण के लिए 98 लाख रुपए का टेंडर जारी हुआ है।

जिसका काम जल्दी शुरु किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि पिहोवा उपमंडल मंडी के विस्तारीकरण के लिए कुरुक्षेत्र रोड पर 150 एकड़ भूमि की तलाश है जिसके बाद मंडी का काम भी शुरु हो जाएगा।  

एक हफ्ते में पूरा हो जाएगा पाइप लाइन का काम

राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बताया कि अनाज मंडी प्रधान नंदलाल सिंगला और एसोसिएशन की ओर से मांग रखी गई थी कि मंडी में पीने के पानी की समस्या है, पाइप लाइन पुरानी हो चुकी है। लगभग 40 साल पहले यह पाइप लाइन दबाई गई थी। जो जगह-जगह से ब्लॉक होकर टूट गई है।

इसे देखते हुए राज्य मंत्री ने तुरंत नई पाइप लाइन डलवाने का काम शुरू करने के लिए मशीनें लगवाई। एक सप्ताह के अंदर नई पाइप लाइन डालने का काम पूरा कर लिया जाएगा। राज्य मंत्री संदीप ने बताया कि मंडी एसोसिएशन की तरफ से दो नए शैड बनाने का प्रस्ताव भी मिला है।