पिपली में सड़क पर युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शव की शिनाख्त करवाई। मृतक की पहचान सागर निवासी उस्मान खेड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्यवाही
मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी कर्मचारी रामेश्वर ने कहा कि अज्ञात शव की सूचना पर वह है पिपली पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करवाई। मृतक की पहचान सागर निवासी उस्मान खेड़ी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि अभी शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
अभी तक मौत के कारणों का नहीं लगा पता
मृतक के परिजन ने कहा कि उनका लड़का सागर बीड़ पीपली में एक गैरिज पर काम करता था। और रात को भी वहीं पर रहता था। रात में खाना खाने के बाद उसको शायद कुछ तकलीफ हुई होगी जिसकी वजह से वह तड़पता हुआ सड़क पर जा पहुंचा और वहीं पर गिर गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने फोन पर परिजनों को सूचना दी और मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का कुछ पता लग सकता है।