पुलिस ने छीनाझपटी के दो आरोपियों को किया काबू

कुरुक्षेत्र

(अदिती पासवान, 5अगस्त) : जिला पुलिस ने छीनाझपटी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने छीनाझपटी के के आरोप में रवि उर्फ़ छोटू निवासी जाटव कॉलोनी पानीपत व सोनू साहनी निवासी बिहार हॉल वासी किशनपुरा पानीपत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

थाना सदर थानेसर में दी अपनी शिकायत में भगवान नगर कालोनी वासी महिला ने बताया कि 4 जून 2023 को शाम के समय भगवान नगर कॉलोनी में एक बाईक पर दो नौजवान लडके आए और उसके गले से सोने की चैन का कुछ हिस्सा छीनकर भाग गए। जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार को सौंपी गई । बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को दी गई ।

3 अगस्त 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के सहायक उप निरीक्षक ऋषिपाल की टीम ने महिला से चैन छीनने के आरोपी रवि उर्फ़ छोटू निवासी जाटव कॉलोनी पानीपत व सोनू साहनी निवासी बिहार हॉल वासी किशनपुरा पानीपत को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 10 हजार रूपये बरामद किए गए। आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

Whatsapp Channel Join