(कुरूक्षेत्र से अदिति की रिपोर्ट) : शहीदों के सम्मान में राज्य मंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि वीर जवानों की बदौलत देश का हर नागरिक चैन की नींद सो पाता है। हमारी आजादी वीरों के बलिदान पर टिकी हुई है। शहीदों के सम्मान में यदि लाख बार भी सिर झुकाया जाए, तो वह भी कम होगा।
राज्य मंत्री संदीप सिंह सांसद नायब सैनी, जिलाध्यक्ष रवि बतान संग तिरंगा यात्रा की अगुवाई कर रहे थे। हजारों कार्यकर्ता एवं देश प्रेमी तिरंगा यात्रा में हाथ में तिरंगा लेकर शहर से गुजरे तो भारत माता के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा। अनाज मंडी से शुरू होकर यात्रा अंबाला रोड, मेन बाजार, सरस्वती तीर्थ होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंची।
जहां शहीदों को राज्य मंत्री संदीप सिंह, जिलाध्यक्ष रवि बतान, सांसद नायब सैनी आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की। राज्य मंत्री ने कहा कि पूरे देश में शहीदों के गांव की मिट्टी कलश में एकत्रित करके दिल्ली लेकर जाएंगे। जहां अमृत वाटिका स्थापित की जाएगी। शहीदों के सम्मान में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अमृत वाटिका में पौधारोपण करते हुए अपनी कृतज्ञता प्रकट करेंगे।
लेफ्टिनेंट विक्रमजीत सिंह ने तिरंगा यात्रा में पहुंचे देश प्रेमियों से किया आह्वान
राज्य मंत्री के बड़े भाई लेफ्टिनेंट विक्रमजीत सिंह ने तिरंगा यात्रा में पहुंचे देश प्रेमियों से आह्वान किया कि देश के लिए अपने सपने, अपने घर परिवार को दांव पर लगाते हुए बलिदान देने वाले शहीदों की शहादत को हमें भूलना नहीं चाहिए। जिस प्रकार देश की सीमाओं पर सीना चौड़ा करके हमारे फौजी भाई रक्षा करने का फर्ज निभाते हैं। उसी तरह हमें भी अपने आस-पास शहीदों एवं उनके परिवार के प्रति सम्मान का फर्ज निरंतर निभाना चाहिए।
समाज को तोड़ने की विचारधारा पर रोक लगाने में करें सहयोग
सांसद नायब सैनी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे विदेशों में बैठी असामाजिक ताकतों के इशारे पर समाज को तोड़ने की विचारधारा को बढ़ावा देने पर रोक लगाने में सहयोग करें। कार्यक्रम की जिम्मेदारी किसान मोर्चा ने निभाई। जिलाध्यक्ष रवि बतान ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक प्रदेश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, इसलिए हर कार्यकर्ता हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा लहराए।