Kurukshetra में बेमौसमी बारिश किसानों की धान की फसल पर आफत बनकर बरस रही है। बारिश की वजह से किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। धान से भरे खेतों में पानी भर चुका है और फसल गिर चुकी है। धान की फसल गिरने की वजह से किसानों को काफी नुकसान हो चुका है। किसानों का कहना है कि उनकी फसल पकने लगी थी और धान के ऊपर बूर भी आ चुका था।
अब बेमौसमी बारिश की वजह से उनकी फसल गिर गई है जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। किसानों ने कहा कि बेल वाली सब्जियों को भी बारिश की वजह से काफी नुकसान हो रहा है। सरकार को किसानों को तुरंत मुआवजा देना चाहिए परंतु हरियाणा प्रदेश में चुनाव की वजह से आचार संहिता लगी हुई है, इसलिए सरकार ने किसानों के लिए जो घोषणा की थी वो मुआवजा भी अभी तक किसानों को नहीं मिला है।
80% फसल गिर चुकी है
किसान दिलबाग सिंह ने कहा कि जब बारिश होनी चाहिए थी तब तो बारिश का नामोनिशान नहीं था। अब बेमौसमी बारिश हो रही है। जिससे हमारी फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। बारिश की वजह से 80% फसल गिर चुकी है गिरने के बाद जो फसलें है उनके दाने काले हो जाते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि फसल पक कर तैयार हो गई थी, जिसकी 8 से 10 दिन बाद कटाई शुरू होनी थी। मगर वह काफी संख्या में गिर गई है। बारिश के कारण सब्जियों में भी भारी नुकसान देखने को मिल रहा है, जिससे सब्जियां भी महंगी होगी।