कुरुक्षेत्र के थानेसर में डंपिंग जोन बनाने को लेकर एक बार फिर से मामला गर्माया हुआ है। बता दें कि इससे पहले भी डंपिंग जोन को लेकर थानेसर में कई बार बवाल हो चुका है। अब गांव बराना में डंपिंग जोन बनाने पर गांव वासियों ने कड़ा विरोध जताया है।
थानेसर का डंपिंग जोन बनाने को लेकर गांव बारना और डेरा रामनगर के लोगों ने कड़ा विरोध किया। लोगों ने लघु सचिवालय डीसी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और डीसी शांतनु शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
शहर का कचरा गांव में डालने को लेकर लोग कर रहे विरोध
गांव वासियों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि शहर का कचरा गांव में डाला जा रहा है। जिसकी वजह से गांव में बदबू का आलम हो चुका है। कचरे की वजह से बच्चे, युवा और बूढ़े बीमार पड़ने लगे हैं। शहर का कचरा गांव में डालने को लेकर गांव के लोग विरोध कर रहे हैं। इसी विरोध के चलते आज डीसी कार्यालय पहुंचे हैं। लेकिन ग्रामवासियों का कहना है कि डीसी से मिलने के उपरांत भी उनको कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।