कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशा तस्करों पर सख्त करवाई करते हुए नशीला पदार्थ रखने के एक आरोपी को ना सिर्फ गिरफ्तार किया, अपितु पुलिस ने आरोपी से 20 किलो 800 ग्राम अफीम भी की बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिस आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया व केंटर सवार एक व्यक्ति को रोका। जिसमें अपना नाम यशपाल बताया तथा उसकी नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 20 किलो 800 ग्राम अफीम बरामद की गई। अब आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर उसका सारा नेटवर्क खंगाला जाएगा। आरोपी मणिपुर से यह नशीला समान लेकर आया था।

