Youth commits suicide

Kurukshetra नहर में कूदकर युवक ने किया suicide, कई दिनों से था परेशान, Italy का लगा था वर्क परमिट visa

कुरुक्षेत्र

Kurukshetra के मिर्जापुर में नरवाना ब्रांच नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक द्वारा सुसाइड(suicide) किया गया हैं। गोताखोर प्रगट सिंह की टीम ने शव को नहर से निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मृतक की शिनाख्त लुखी निवासी 35 वर्षीय शिंगारा सिंह के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि शिंगारा ऑटो चलाता था। शिंगारा सिंह का कुछ दिन पहले ही इटली(Italy) का वर्क परमिट पर वीजा(visa) लगा था। मृतक के भाई चरणजीत सिंह ने बताया कि उसके छोटा भाई शिंगारा सिंह अचानक लापता हो गया था। तीन दिन पहले लुखी में नहर के पास से उसका ऑटो मिला था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी।

Youth commits suicide - 2

आशंका यही जताई जा रहे थी कि उसके भाई ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। क्योंकि वह विदेश नहीं जाना चाहता था। तभी से पुलिस और परिजन नहर में उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने गोताखोर प्रगट को भी मामले की जानकारी दी थी। चरणजीत सिंह ने बताया कि उसके भाई ने खुद ही इटली जाने के फाइल लगाई थी। उसका इटली का वर्क परमिट पर वीजा भी लग गया था, लेकिन विदेश जाने के नाम से वह डर रहा था। उसने बाहर जाने से मना कर दिया था। इस कारण वह 2-3 दिन से परेशान चल रहा था। इसी परेशानी के चलते उसने नहर में कूदकर आत्महत्या(suicide) कर ली।

Whatsapp Channel Join

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि उनको ज्योतिसर के पास नहर में एक शव के बहने की सूचना मिली थी। वे तुरंत मिर्जापुर पुल के पास अपनी टीम के साथ पहुंचे। उनकी टीम ने शव को नहर से निकाल कर डायल-112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अन्य खबरें