gawai

जस्टिस बी.आर. गवई 14 मई को लेंगे चीफ जस्टिस पद की शपथ, आर्टिकल 370 और इलेक्टोरल बॉन्ड जैसे ऐतिहासिक मामलों का रहे हैं हिस्सा

हरियाणा

देश के न्यायिक इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई 14 मई को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ लेंगे। वे देश के दूसरे दलित चीफ जस्टिस होंगे। इससे पहले जस्टिस के.जी. बालाकृष्णन ने यह गौरव प्राप्त किया था। मौजूदा मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिनकी सिफारिश पर ही जस्टिस गवई के नाम को केंद्र सरकार के पास भेजा गया।

जस्टिस गवई सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीशों में शामिल हैं। उनकी कानूनी यात्रा 2005 में बॉम्बे हाई कोर्ट के स्थायी जज बनने से शुरू हुई थी। वे लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट के अहम और संवेदनशील मामलों की बेंच का हिस्सा रहे हैं।

उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली 5 सदस्यीय संविधान पीठ में भी भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, वे इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम को असंवैधानिक ठहराने वाली बेंच और नोटबंदी के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली पीठ में भी शामिल थे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें

पहलगाम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को दी श्रद्धांजलि: करनाल में शोक संतप्त परिवार से मिले राकेश टिकैत, बोले – कश्मीर में स्थानीय लोगों को मिलनी चाहिए हथियारों की सुरक्षा, देशद्रोहियों पर हो सख्त कार्रवाई

पहलगाम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को दी श्रद्धांजलि: करनाल में शोक संतप्त परिवार से मिले राकेश टिकैत, बोले – कश्मीर में स्थानीय लोगों को मिलनी चाहिए हथियारों की सुरक्षा, देशद्रोहियों पर हो सख्त कार्रवाई