फांसी लगाकर आत्महत्या

मानेसर में ASI ने घर में लगाई फांसी, पत्नी ने महिला SI पर लगाया आरोप, सुसाइड नोट से उठे कई सवाल

हरियाणा

गुरुग्राम के मानेसर साइबर थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक (ASI) श्रीभगवान की आत्महत्या की खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि श्रीभगवान ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना से महज आठ दिन पहले उनका एक सड़क हादसे में एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद वे छुट्टी पर घर में ही आराम कर रहे थे।

मृतक ASI की पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उनके पति पिछले कुछ समय से गुरुग्राम में तैनात एक महिला सब-इंस्पेक्टर (SI) की वजह से मानसिक तनाव में थे। उन्होंने दावा किया कि महिला अधिकारी बार-बार फोन करके उन्हें परेशान कर रही थी, जिससे तंग आकर श्रीभगवान ने यह कदम उठाया।

पत्नी के अनुसार, 15 अप्रैल की सुबह वह और उनके बच्चे स्कूल चले गए थे, जबकि श्रीभगवान घर पर ही थे। जब वे दोपहर में स्कूल से लौटीं, तो देखा कि घर पर भीड़ जमा थी। भीतर जाने पर उन्होंने पाया कि उनके पति का शव जमीन पर पड़ा था और लोगों ने बताया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है।

Whatsapp Channel Join

पुलिस को मौके से एक डायरी मिली है, जिसमें तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा हुआ था। इसके अलावा एक पेन और उनका मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिन्हें जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। सुसाइड नोट में क्या लिखा है, इस बारे में पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसकी जांच गंभीरता से की जा रही है।

अन्य खबरें