हरियाणा में एक बार फिर अधिकारियों की लापरवाही पर सख्ती दिखाई गई है। इस बार मामला जुड़ा है दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVN) के जींद सर्कल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर हरि दत्त से, जिन्होंने राज्य के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का फोन उठाना जरूरी नहीं समझा। लेकिन यह ‘साइलेंट’ रुख उन्हें भारी पड़ गया।
दरअसल, मंत्री ढांडा ने किसी जरूरी काम को लेकर हरि दत्त को कॉल किया था, लेकिन अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया। यह पहला मौका नहीं था। बताया जा रहा है कि इस अधिकारी की शिकायतें पहले भी मंत्रियों तक पहुंच चुकी थीं। इस बार मंत्री ढांडा ने बिजली मंत्री अनिल विज से सीधे इसकी शिकायत कर दी।
अनिल विज, जिन्हें लोग अक्सर ‘गब्बर’ के नाम से भी जानते हैं, प्रशासनिक लापरवाही पर सख्त एक्शन लेने के लिए मशहूर हैं। उन्होंने बिना देर किए तत्काल सुपरिटेंडेंट इंजीनियर हरि दत्त को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। इस कार्रवाई के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है।