हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस ने हथियार लेकर कार छीनने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों का नाम अजय सिंह पूनिया और हितेश है, जो गिरफ्तार हिसार जिले के ज्ञानपुरा थाना बरवाला से किए गए हैं। पुलिस ने उनकी कब्जे में छीनी गई कार को भी पाया है।
अपराध अन्वेषण शाखा सीआईए-2 के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रतीक कुमार ने बताया है कि 6 नवम्बर को अंकुर निवासी सेक्टर-3 कुरुक्षेत्र से एक शिकायत मिली थी। उन्होंने बताया कि उस दिन दोपहर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी को साथ लेकर कपड़े खरीदने के लिए चंडीगढ़ जाने के बाद रात को वापसी की थी। जब वह पीपली के पेट्रोल पम्प पर रुका, तो दो युवक आकर उनकी कार के पास आए और एक ने उनकी कार की ड्राइविंग सीट पर बैठ ली, जबकि दूसरा व्यक्ति हथियार दिखाकर उनकी पत्नी और बेटी को नीचे उतार दिया। फिर आरोपी उनकी कार को लेकर पीपली की ओर बढ़ गए।
छीनी गई कार को पुलिस को सौंपा
अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने आरोपी अजय सिंह पूनिया और हितेश को हथियार के बल पर कार छीनने के मामले में गिरफ्तार किया। उन्होंने छीनी गई कार को भी पुलिस को सौंप दिया। इन आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 1 दिन के पुलिस हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है।