हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होमगार्ड व सिख युवक मामले में सिख समाज ने इकट्ठा होकर होमगार्ड पर सिख युवक की पगड़ी के साथ छेड़छाड़ मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। अब मामले में मंगलवार को रोड़ समाज ने एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों ने मांग की है कि सिख युवक पर श्री साहिब से होमगार्ड पर हमला करने की एवज में 307 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाए।
कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन में अन्य होमगार्ड जवान और हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल हुए। वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग पर पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्रवाई करने के आश्वासन दिया है। जिसके बाद सभी लोग प्रदर्शन को खत्म कर वापस लौट गए।
वहीं पवन शर्मा पहलवान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह किसी धर्म या जाति विशेष की बात नहीं है। यह न्याय व अन्याय बात है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने पगड़ी बांधी है और वह किसी के साथ लड़ाई करेगा तो पगड़ी उतरना आम बात है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड अपनी ड्यूटी पर था और जनता की सेवा कर रहा था। अगर उसी को अंदर डाल दिया जाएगा तो गलत होगा। साथ ही उन्होंने प्रशासन को चेताया कि अगर होमगार्ड के जवान के साथ कुछ गलत हुआ तो हालातों की स्थिति पर प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। सही के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।