Screenshot 525

विधायक Subhash Sudha के नेतृत्व में निकाली गई School से Amrit Kalash Yatra, 419 Villages की माटी बढ़ाएगी दिल्ली Amrit Vatika की शोभा

कुरुक्षेत्र हरियाणा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अग्रसेन पब्लिक स्कूल सेक्टर-13 कुरुक्षेत्र में जिला प्रशासन और नेहरु युवा केंद्र के तत्वाधान में थानेसर ब्लॉक के मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ने दीप प्रजव्लित कर किया। स्कूल से अमृत कलश यात्रा भी निकाली गई।

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि गीता स्थली कुरुक्षेत्र के 419 गांवों की माटी दिल्ली में शहीदों की याद में बनने वाली अमृत वाटिका की शोभा बढ़ाएगी। इस माटी की यादे अमृत वाटिका देखने के बाद हमेशा कुरुक्षेत्र के लोगों के जहन में तरोताजा होती रहेगी। इस मिट्टी को प्रत्येक गांव से अमृत कलश में एकत्रित किया गया है। इस जिले के सभी अमृत कलश को रोहतक लेकर जाएंगे और रोहतक से 7500 अमृत कलश दिल्ली में पहुंचेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने 1 लाख 80 हजार से लेकर ₹3 लाख तक के इनकम वाले को भी ₹500000 की मेडीकल सुविधा देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि 1500 रुपए की फीस ऑनलाइन कटेगी और उनका ₹500000 तक का मेडीकल सुविधा सरकार की तरफ से दी जाएगी। जिस किसी को भी ऑनलाइन अप्लाई करने में परेशानी आती है तो वह उनके आवास कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। वह अपने कार्यालय से उसका ऑनलाइन फॉर्म भरवाएंगे।

Whatsapp Channel Join