BJP State General Secretary Dr. Pawan Saini

Kurukshetra : विकसित भारत संकल्प यात्रा को मिल रहा अपार जनसमर्थन, जरूरतमंद लोग हो रहे हैं लाभान्वित – भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. पवन सैनी

कुरुक्षेत्र हरियाणा

कुरुक्षेत्र के लाडवा के गांव हमीदपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने लाभार्थियों को जागरूक व प्रेरित किया और उपस्थित लाभार्थियों को हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ भी दिलाई। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया गया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने उज्जवला योजना के तहत 5 लाभार्थियों गैस चुल्हे वितरित किए।

गांव हमीदपुर में लोगों से सीधा संवाद करते हुए प्रदेश महामंत्री डा. पवन सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। सरकार का मानना है कि जब तक समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का संपूर्ण विकास नहीं हो जाता, तब तक राष्ट्र के पुनर्निर्माण का स्वप्न अधूरा है।