धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भगवदगीता की प्राक्कट्य स्थली ज्योतिसर स्तिथ भाखड़ा नहर में बहती हुई महिला की डेड बॉडी मिली है। जिसके बाद इलाके में सनसनी मची हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गोताखोर की मदद से बड़ी मश्क्कत के बाद डेड बॉडी को बाहर निकाल कर मोर्चेरी हाउस भिजवाया। महिला की अभी तक पहचान नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कुरुक्षेत्र आदर्श थाना क्षेत्र ज्योतिसर नहर के एरिया में उस समय सनसनी फैल गई जब राहगीरों ने भाखड़ा नहर में पानी में बहती हुई एक महिला की डेड बॉडी देखी। राहगीरों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और डेड बॉडी को बाहर निकालने के लिए गोताखोर को बुलाया गया। जिनको कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। गोताखोर प्रगट सिंह ने कहा कि उनको पुलिस के द्वारा सूचना मिली थी कि ज्योतिसर भाखड़ा नहर में पंजाब की तरफ से एक महिला की डेड बॉडी पानी के तेज बहाव में बहती हुई आ रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की मौजूदगी में महिला की डेड बॉडी को नहर से बाहर निकल गया। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक महिला ने पीले और लाल रंग का सूट डाला हुआ है। डेड बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस को सौंप दिया गया है। महिला की उम्र करीब 45 वर्ष है
जांच अधिकारी ऋषिपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची हैं। डेड बॉडी को बाहर निकालने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल के मोर्चरी हाउस में भिजवाया गया है। फिलहाल मृतक महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पहचान होने तक 72 घंटे के लिए डेड बॉडी को मोर्चरी हाउस में रखवाया जाएगा और आसपास के थानों में इसकी सूचना दी जाएगी। ताकि जल्द से जल्द इसकी पहचान हो पाए। वहीं नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।