Vikas Bharat Sankalp

Vikas Bharat Sankalp एवं जनसंवाद यात्रा पहुंचने पर पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने किया जोरदार स्वागत

कुरुक्षेत्र राजनीति हरियाणा

कुरुक्षेत्र : विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा का गांव गादली, कलाल माजरा, गांव जोगी माजरा व गांव काली रानो में पहुंचने पर भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने जोरदार स्वागत किया। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा में लोगों की हर समस्या का समाधान हो रहा है।

Screenshot 1401

इस यात्रा का लाभ समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि सरकारी अधिकारी गांव-गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। उनके कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाने का काम किया है।