STF filed FIR against 6 gangsters

STF ने लॉरेंस गैंग से जुड़े 6 गैंगस्टरों पर की FIR, गैंगस्टर को ढूंढने के लिए टीम ने लगाई थी फील्ड

अंबाला कुरुक्षेत्र बड़ी ख़बर हरियाणा

अंबाला स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लॉरेंस गैंग से जुड़े गैंगस्टरों वीरेंद्र प्रताप यानी काला राणा, उनके भाई अनमोल बिश्नोई, सतेंद्र यानी गोल्डी बराड़, भानू प्रताप यानी आशु, प्रिंस और सूर्य प्रताप यानी नोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

अंबाला एसटीएफ टीम के एएसआई राजन ने बताया कि उनकी टीम ने गैंगस्टर को ढूंढने के लिए लाडवा-पिपली रोड के सिरसमा मोड़ पर काम किया था। इस दौरान मिली सूचना के अनुसार गैंगस्टर वीरेंद्र प्रताप यानी काला राणा तिहाड़ जेल में बंद है। उनके भाई अनमोल बिश्नोई और सतेंद्र यानी गोल्डी बराड़ विदेश में हैं और सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं। आर्थिक व्यवस्था में हानि पहुंचाने के लिए भानू प्रताप यानी आशु और प्रिंस कई इलाकों में व्यापारियों से पैसे की मांग करते हैं। वे दबाव डालकर फिरौती मांगते हैं और अगर कोई इन मांगों पर पूरा नहीं करता तो उनके व्यवसायों पर हमला करते हैं।

नए युवाओं को गैंग में जोड़ रहे

Whatsapp Channel Join

गैंगस्टर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके नए लोगों को अपनी गैंग में जोड़ रहे हैं। जिसमें उन्हें औंगद के सूर्य प्रताप यानी नोनी और बिश्नोई गैंग के अन्य सदस्य मदद करते हैं। पुलिस ने एसटीएफ की शिकायत पर 6 गैंगस्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन्हें धारा 387, 120-बी और 511 के तहत मामला दर्ज किया गया है।