Ladli Janmotsav celebrated

Panipat : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मनाया लाडली जन्मोत्सव

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला वार्ड 10 में कार्यरत जेबीटी शिक्षक बोधराज ने चांदनी बाग कॉलोनी में जनवरी से मार्च माह में जन्मी बेटियों का जन्मदिन लाडली जन्मोत्सव के अंतर्गत उनके अभिभावकों के साथ मनाया। जिसमें 6 बेटियों के जन्मदिन पर उनके माता-पिता के साथ केक काटकर उनके भविष्य की उज्ज्वल कामना की गई।

शिक्षक बोधराज ने बताया कि उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पानीपत की धरा से शुरू किए गए अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से प्रेरित होकर नवोदय क्रांति परिवार भारत के साथ वर्ष 2018 मे लाडली जन्मोत्सव की शुरुआत की। जिसमें हर तीन माह में सरकारी स्कूल में बेटियों का जन्मदिन केक काटकर मनाया जाता है। इसी तरह से आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लाडली जन्मोत्सव मनाया गया। इसका उद्देश्य अभिभावकों को जागरूक करना है, ताकि वे बेटे-बेटियों में कोई अंतर न करें। उनकी पढ़ाई और परवरिश पर एक जैसा ध्यान दें।

500f3d4c 82f2 41d2 9cfb 4ad0d492b710 1

वर्ष 2024 के राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम हर लड़की को बाधाओं को तोड़ने, शिक्षा प्राप्त करने और एक उज्जवल भविष्य के निर्माण में योगदान देने के लिए सशक्त बनाना है। इस अवसर पर छवि, लवन्या, अवनी, वीनू, गायत्री, परी, ऐनी, तनवी, शिवानी, कमलेश व सुमन अभिभावक उपस्थित रहे।

Whatsapp Channel Join