हमला

पलवल के पातली गांव में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप: सरपंच समेत 6 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर

हरियाणा पलवल

पलवल के पातली गांव में शामलात जमीन को लेकर वर्षों से चला आ रहा विवाद शुक्रवार को एक बड़ी हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस झड़प में गांव के सरपंच विपिन सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, गांव के लोग कई दिनों से विवादित जमीन के पास धरना दे रहे थे। शुक्रवार को अशोक आदि के परिवार से जुड़े करीब 150 युवक हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि उनकी योजना चिनाई कराने की थी, जिससे विवाद और बढ़ गया।

इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और अचानक फायरिंग के बाद लाठी-डंडों, फरसों, हथौड़ों और कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया गया। उस समय धरना स्थल पर केवल 8-10 लोग मौजूद थे, जो अचानक हुए हमले से संभल नहीं पाए।

Whatsapp Channel Join

इस हमले में गांव के सरपंच विपिन के पैर में मल्टीपल फ्रैक्चर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। अन्य घायलों को भी पैरों और हाथों में फ्रैक्चर हुआ है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार की हालत नाजुक बनी हुई है।

इस घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।

अन्य खबरें