➤ एनएच-305 पर 13 घंटे तक लगा जाम
➤ एंबुलेंस में फंसी घायल युवती और अन्य मरीज दर्द से कराहते रहे
➤ भूस्खलन के बाद हाईवे खुलने पर मरीजों को मिली राहत
एनएच-305 मंगलवार को भूस्खलन के कारण आम लोगों और पर्यटकों के लिए परेशानी बन गया। धामन पुल के पास पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण सड़क करीब 13 घंटे तक अवरुद्ध रही। इस दौरान हरियाणा के सोनीपत की एक घायल पर्यटक युवती समेत दो अन्य महिला मरीज अपनी गाड़ियों में दर्द से कराहते रहे। एंबुलेंस में फंसी युवती तकरीबन डेढ़ घंटे तक तड़पती रही और हाईवे खुलने का इंतजार करती रही।
जानकारी के मुताबिक, 32 वर्षीय सपना नाम की युवती अपने दोस्तों के साथ जीभी घूमने आई थी। वह होटल के कमरे में फिसलकर गिर गई, जिससे उसकी पीठ और कमर में गंभीर चोटें आईं। साथी पर्यटक प्रवीण ने उसे पहले बालीचौकी अस्पताल पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एंबुलेंस से कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया।
लेकिन दोपहर करीब 3:15 बजे एंबुलेंस धामन पुल के पास भूस्खलन में फंस गई। करीब पौने पांच बजे तक सपना एंबुलेंस में दर्द से कराहती रही। आखिरकार जब सड़क बहाल हुई तो एंबुलेंस को सबसे पहले आगे बढ़ने दिया गया।
इसी जाम में एक गर्भवती महिला और एक अन्य महिला मरीज भी अपनी गाड़ियों में दर्द झेलती रहीं। शाम लगभग 4:45 बजे हाईवे खुलने के बाद सभी मरीजों ने राहत की सांस ली।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-305 पर भूस्खलन आए दिन की समस्या है और इससे आपातकालीन स्थितियों में मरीजों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचा जा सके।