Last date for admission in Rohtak MDU extend

Rohtak MDU में एडमिशन की बढ़ी अंतिम तिथि, अब 12 तक Apply Online कर सकेंगे परीक्षार्थी

हरियाणा रोहतक

Rohtak स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय(MDU) के चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन(Apply Online) की तिथि बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 8 जून तय की गई थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 12 जून कर दिया गया है। इसलिए छात्र 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के विभिन्न चार वर्षीय/पंचवर्षीय स्नातकीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून तक बढ़ा दी है। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने कहा कि विभिन्न स्टेक होल्डर्स के अनुरोध तथा विद्यार्थी समुदाय के हित में विश्वविद्यालय स्नातकीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई है। कुलसचिव ने कहा कि सीसीआई, एआईसीटीई, एनसीटीई, पीसीआई (नियामक संस्थानों) के स्नातकीय पाठ्यक्रमों को छोड़कर अन्य सभी स्नातकीय पाठ्यक्रमों में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के अभ्यर्थियों के लिए एक सुपरन्यूमैरी सीट का प्रावधान भी विश्वविद्यालय ने किया है।

Last date for admission in Rohtak MDU extend - 2

इसके अलावा हरियाणा से बाहर के प्रदेशों के अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत सुपरन्यूमेरी सीटों का प्रावधान स्नातकीय पाठ्यक्रमों में किया गया है। ये सुपरन्यूमैरी सीटें एंट्रेंस टेस्ट के मेरिट पर ऑल इंडिया ओपन कैटेगरी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से भरी जाएंगी।

Last date for admission in Rohtak MDU extend -3

40 प्रतिशत करने होंगे प्राप्त

इन अभ्यर्थियों को एंट्रेंस परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। हरियाणा से अलग राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थियों के लिए यूजी पाठ्यक्रमों में 10 प्रतिशत सुपरन्यूमरेरी सीटें सृजित की गई हैं। इसके अलावा ट्रांसजेंडर्स कम्युनिटी के लिए चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रत्येक में एक सीट मुहैया करवाई गई है। पाठ्यक्रमों समेत अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

अन्य खबरें