हरियाणा के जिला रोहतक में एक व्यक्ति को ब्लैकमेल करके 5 लाख 18 हजार रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। व्यक्ति के व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई। जब उसने कॉल रिसीव की तो उसकी एक नग्न लड़की के साथ वीडियो बना ली गई। इसके बाद उस वीडियो को वायरल की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया गया। जिसकी शिकायत व्यक्ति ने पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
रोहतक की एक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 अक्तूबर शाम को करीब 6 बजे उसके व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई। वीडियो कॉल रिसीव की तो सामने से एक लड़की, जो नग्न अवस्था में थी। नग्न लड़की की वीडियो चल रही थी। यह देखकर उसने कॉल को काट दिया। इसके बाद 26 अक्तूबर को उसके मोबाइल पर फिर से एक कॉल आई। कॉल अटेंड करने पर सामने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का एसीपी बताया। उसने बातचीत में कहा कि उनके पास एक लड़की का नग्न वीडियो आया है, जो यू-ट्यूब पर वायरल होने वाला है। यू-ट्यूब वाले से बात करके इसे डिलीट करवा लो। साथ ही उसने एक मोबाइल नंबर भी दिया।
यू-ट्यूब मैनेजर बन कई बार की रुपयों की डिमांड
उस मोबाइल नंबर पर बात की तो उसने खुद को यू-ट्यूब मैनेजर बताया। उसने बताया कि उनके पास व्यक्ति का नग्न लड़की के साथ वीडियो है। अगर डिलीट करवाना है तो उसके लिए 96 हजार 200 रुपये भेजने होंगे। उसने बैंक खाता भी दे दिया। जिसके बाद पीड़ित ने दिए हुए खाते में डलवा दिए। इसके बाद फिर फोन आया और 2 अन्य वीडियो होने की बात कहकर 1 लाख 57 हजार 500 रुपये की डिमांड की। जो चेक के माध्यम से खाते में जमा करवा दिए।
एफआईआर कैंसिल करवाने के नाम पर मांगे 2.65 लाख
इसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसीपी बताने वाले व्यक्ति ने फोन किया। उसने कहा कि वह वीडियो सिर्फ यू-ट्यूब से डिलीट हुई हैं, लेकिन वीडियो मूल रूप से डिलीट करवाकर एफआईआर कैंसिल करवानी है तो 2 लाख 65 हजार रुपये की मांग की। जिसके बाद पीड़ित ने 2.65 लाख रुपये भी डलवा दिए। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करके कुल 5 लाख 18 हजार 700 रुपये की ठगी की है। इसके बाद व्यक्ति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।