➤लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मनीषा के हत्यारे को मारने की धमकी दी
➤भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट बंद, भारी पुलिस बल तैनात
➤मुख्यमंत्री ने जांच CBI को सौंपी, जनता और विपक्ष ने पुलिस पर सवाल उठाए
हरियाणा के भिवानी में 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा की हत्या ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है। शिक्षिका की मौत के बाद से जनता में भारी आक्रोश फैल गया है। मनीषा कथित तौर पर 11 अगस्त को स्कूल से निकलकर नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन संबंधी जानकारी लेने गई थी, लेकिन इसके बाद वह लापता हो गई। 13 अगस्त को भिवानी के एक खेत में उसकी लाश मिली।
जनता के दबाव के बाद हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है। पुलिस ने भी कहा कि मनीषा और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
हाल ही में इस केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री हुई है। गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से चेतावनी जारी की है कि अगर हरियाणा पुलिस आरोपी को न्याय नहीं दिला पाई, तो वे खुद कातिल को मौत के घाट उतार देंगे। गैंग के पोस्ट में गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई ने यह साफ किया कि यह कार्रवाई हरियाणा में उनके वर्चस्व को भी साबित करने के लिए की जा रही है।
गैंग के पोस्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि गोल्डी ढिल्लों ने कनाडा के ब्रैम्पटन में सोनू छठा की हत्या की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने बताया कि लॉरेंस के करीबी व्यक्ति एमपी धनुआ के मर्डर की साजिश में शामिल था और लॉरेंस के नाम पर उगाही कर रहा था, इसलिए उसे मौत के घाट उतारा गया। फिलहाल गोल्डी ढिल्लों कनाडा में है जबकि लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद है।
मनीषा हत्याकांड के इस नया मोड़ ने भिवानी और आसपास के जिलों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर सुरक्षा बलों को तैनात किया है और घटनास्थल पर नजर रखी जा रही है।