लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर Aman भेसवाल विदेश फरार, पुलिस में मचा हड़कंप

हरियाणा सोनीपत

हरियाणा के कुख्यात बदमाश और शार्प शूटर Aman भेसवाल के विदेश फरार होने की खबर ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। इस संबंध में हरियाणा एसटीएफ की सोनीपत यूनिट ने फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में उसे आरोपी बनाया है।

एसटीएफ ने अमन भेसवाल के खिलाफ सदर थाना गोहाना में फर्जी पासपोर्ट बनवाने का मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, अमन ने दिल्ली के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया था और इसके जरिए वह विदेश फरार हो गया।

7 अपराधिक मुकदमे दर्ज

अमन भेसवाल पर हत्या सहित कई गंभीर मामलों में कुल 7 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह इन मामलों में जमानत पर बाहर था और अब फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

सोनीपत एसटीएफ के अलावा कई अन्य क्राइम ब्रांच की टीमें भी अमन भेसवाल की तलाश कर रही हैं। पुलिस के अनुसार, वह विदेश में किसी सुरक्षित ठिकाने पर हो सकता है। पुलिस महकमे में उसकी गिरफ्तारी को लेकर चिंता बढ़ गई है।

अन्य खबरें