Lawrence Gang

Haryana में ट्रिपल मर्डर की लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- जो हमारे दुश्मन के साथ बैठेगा, वो मरेगा

हरियाणा यमुनानगर

Haryana के यमुनानगर में गुरुवार को जिम के बाहर हुए डबल मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। नोनी राणा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इसे लेकर पोस्ट की गई। हालांकि सिटी तहलका इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।

पोस्ट में लिखा- जय बजरंग बली राम-राम सभी भाईयों को। मैं नोनी राणा, जो आज यमुनानगर में लक्खा सिंह खेड़ी में हत्या हुई है, इसकी जिम्मेदीर मैं, मेरा भाई रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ लेते हैं। यह हमारे काम में दखलंदाजी करते थे। मैंने इसको पहले फोन कर समझाया भी था पर इसको समझ नहीं आई। जो हमारे दुश्मन के साथ बैठेगा, वो मरेंगा। जो इनमें बचा है, वो दुनिया के किसी भी कोने में चला जाए, उसे मरना पड़ेगा। इंतजार करे, फिर नजारा देखने लायक होगा।

उधर, इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान ताजेवाल गांव निवासी अरबाज और छछरौली निवासी हांडा के रुप में हुई है। आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 3246

एक दिन पहले गुरुवार को यमुनानगर जिले के रादौर में पड़ने वाले खेड़ी लक्खा सिंह गांव में नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने जिम के बाहर 3 युवकों पर फायरिंग की थी। युवक एक्सरसाइज करने के बाद अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठ रहे थे। हमलावरों ने उन पर 30 से 40 राउंड फायरिंग की। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।

तीनों घायल युवकों को तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने यमुनानगर के गोलानी गांव के वीरेंद्र कुमार और उत्तर प्रदेश के बड़ौत के पंकज कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि यमुनानगर के उनहेड़ी गांव के अर्जुन को इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया।

तीनों युवक शराब कारोबारी मोनू राणा के साथी थे। मोनू राणा और गैंगस्टर काला राणा में रंजिश है। जिम के बाहर फायरिंग की घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। CCTV के मुताबिक तीनों युवक जिम से निकलने के बाद गाड़ी के पास पहुंचे। इस दौरान जब वह गाड़ी में बैठने के लिए खिड़की खोलने लगे तो उन पर फायरिंग शुरू कर दी गई। 2 युवक जिम की तरफ भागे, जबकि कंडक्टर साइड बैठने पहुंचा युवक सड़क पर भागने लगा।

इस दौरान शॉल ओढ़े हुए आया हमलावर उसे गोलियां मारता रहा। इससे युवक सड़क पर गिर गया। इसके बाद शॉल ओढ़े 3 हमलावर आए और जान बचाने के लिए छिपे दोनों युवकों पर फायरिंग करते रहे। इस दौरान एक हमलावर ने सड़क पर गिरे युवक को दोबारा गोलियां मारीं।

हमलावर पिस्टल चेंज करते हुए भी दिखे। फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। घटनास्थल से करीब 50 खोल बरामद हुए। पुलिस ने खोल कब्जे में ले लिए। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन किया था। इसके तहत गुरुवार रात को पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ लिया। बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

अन्य खबरें