Haryana में भिवानी में एक नया डिजिटल अपराध सामने आया, जहां एक वकील को व्हाट्सएप कॉल के जरिए मनी लांड्रिंग का भय दिखाकर 16 लाख रुपये की ठगी की गई। साईबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और 6 मोबाइल व 1 लाख 52 हजार रुपये बरामद किए।
आरोपी क्रिप्टो करेंसी का काम करते थे और विभिन्न खातों में ट्रांजेक्शन करवाकर पीड़ित से पैसे वसूलते थे। साईबर पुलिस ने 10 लाख रुपये की उल्टी ट्रांजेक्शन भी की और इस मामले को सुलझाया। पुलिस ने बताया कि इस अपराध में चीन और कंबोडिया से डिजिटल एरेस्ट क्राइम हो रहे थे, जिससे पूरे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।