Leopard seen again in Charkhi-Dadri

Charkhi-Dadri में फिर दिखाई दिया तेंदुआ, Retired Soldier पर हमला, Farmers को खेतों में न जाने की दी जा रही सलाह

चरखी दादरी बड़ी ख़बर हरियाणा

चरखी दादरी में एक बार फिर से तेंदुआ देखे जाने की सूचना ने लोगों को चौंका दिया है। इस बार तेंदुआ के संदेह के साथ ही एक रिटायर्ड फौजी पर हमला किया जाने की भी बात सामने आई है। मामले के बारे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वॉइस मैसेज और टेक्स्ट मैसेज लोगों को चौंका रहे हैं।

बता दें कि मैसेज में लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया जा रहा है और किसानों को अपने खेतों में सिंचाई के लिए जाने से इंकार करने की सलाह दी जा रही है। वायरल मैसेज के अनुसार गांव डाढ़ी बाना के निवासी दिलबाग सिंह ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे, उन पर तेंदुआ ने हमला किया था। लेकिन जब रिटायर्ड फौजी दिलबाग सिंह से बात की गई, तो उन्होंने इस मैसेज की सच्चाई का खुलासा किया। दिलबाग सिंह ने बताया कि वह मंगलवार शाम को ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जा रहे थे। उसी समय डाढ़ी बाना और छिल्लर के बीच दो कुत्ते उनकी ओर भागते हुए दिखे। एक जानवर उन पर छलांग लगाते हुए आया, लेकिन वह ट्रैक्टर के साइलेंसर से टकरा गया और भाग गया। दिलबाग सिंह ने बताया कि वह स्पष्ट नहीं कह सकते कि कुत्तों पर उस जानवर ने हमला किया था।

Screenshot 2006

गांव डाढ़ी बाना के सरपंच प्रवीन कुमार ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज के बाद उस जगह पर गए थे और वहां पैरों के निशान मौजूद थे। इससे पता चला कि कुछ गड़बड़ हुई है। घटना के पहले भी चरखी दादरी जिले में तेंदुआ के संदेह के मैसेज वायरल हो चुके थे। 10 दिन पहले ही मकड़ाना और चिड़िया गांवों के करीब तेंदुआ देखा गया था। जिसके बाद से गांवों में लोग सतर्क होकर रह रहे है। वहीं लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए और सरकारी अधिकारियों को भी ऐसे मामलों को गंभीरता से काम लेना चाहिए।

Whatsapp Channel Join