लीबिया में फंसा युवक पहुंचा पिहोवा में अपने घर, आपबीती बताते हुए छलकी आंखें

कुरुक्षेत्र हरियाणा

लीबिया में फंसे पिहोवा निवासी युवक के घर पर पहुंचने पर जहां एक ओर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं दूसरी ओर लीबिया की आपबीती बताते हुए युवक की आंखें नम हो गई और आंखों से आंसू छलक उठे। युवक के वापिस लौट आने से परिवार की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहा, युवक भी अपने घर सुरक्षित लौटने के बाद बेहतर महसूस कर रहा था।

बता दें कि लीबिया में फंसा युवक आज पिहोवा स्थित अपने घर पहुंचा। जैसे ही युवक घर पहुंचा तो परिवार में खुशी दिखाई दी और परिवार ने चैन की सांस ली, क्योंकि पिछले काफी दिनों से लगातार परिवार सरकार, प्रशासन व अन्य कहीं जगह से लीबिया में फंसे अपने बेटे को वापस भारत अपने घर बुलाने की मांग कर रहे थे। जिसकी वजह से आज उनका लड़का वापस उनके पास पहुंचा है और परिवार ने चैन की सांस ली है।

कोई भी दो नंबर के रास्ते न जाए विदेश

Whatsapp Channel Join

वहीं युवक ने मीडिया के सामने अपनी आपबीती बताई और आपबीती बताते हुए युवक की आंखे नम हो गई कि दो नंबर के रास्ते से विदेश जाने पर कितने जोखिम उठाने पड़ते है। जहां एक तरफ परिवार से बेहद दूर रहना पड़ता है, वहीं जिंदगी की आगे की सोच सताने लगती है। इंसान को पलभर का भी भरोसा नहीं होता कि अगले ही पल उसके साथ क्या होने वाला है। युवक ने सभी से अपील की है कि कोई भी दो नंबर के रास्ते विदेश में न जाए।