गुरुग्राम के हयातपुर में मंगलवार को बदमाशों ने शराब कारोबारी बलजीत यादव (50) की ऑफिस में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान उनका साथी रविंद्र भी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों की हरकतें कैद हुई हैं।
कारोबारी का विवाद बना हत्या की वजह!
बलजीत यादव का टाइल, क्रेन और शराब का कारोबार था। हाल ही में कुछ शराब कारोबारियों से उनका विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
चारपाई पर लेटे कारोबारी पर बरसाईं गोलियां
घटना मंगलवार शाम 4 बजे की है। बाबा जोतराम चौक स्थित शीतला फार्म हाउस में बलजीत यादव अपने ऑफिस में चारपाई पर लेटे थे। तभी R-15 बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। एक बदमाश गेट पर खड़ा रहा, जबकि दो युवक पिस्टल लेकर ऑफिस में घुसे और अचानक बलजीत पर गोलियां बरसा दीं।
साथी ने बचाने की कोशिश की, उसे भी गोली मारी
हमले के दौरान बलजीत के साथी रविंद्र ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उस पर भी गोली चला दी। इसके बाद बदमाश गोलियां चलाते हुए फरार हो गए।
घटना के बाद हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बलजीत यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि रविंद्र का इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोल बरामद किए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।