Liquor businessman shot financier due to money transaction

Sonipat : पैसों के लेनदेन के चलते शराब कारोबारी ने Financier को मारी गोली, घायल को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में करवाया भर्ती

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत के सिविल लाइन थाना क्षेत्र न्यू कॉलोनी में महिला दोस्त के घर आए फाइनेंसर को शराब कारोबारी ने गोली मारकर घायल कर दिया। शराब कारोबारी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। घायल फाइनेंसर को गंभीर हालत के चलते नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना शहर थाना व सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल के बयान दर्ज की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक विकास नगर निवासी मनदीप फाइनेंसर का काम करता है। वह अपनी महिला दोस्त के पास गीता भवन चौक न्यू कॉलोनी में आया हुआ था। मनदीप का गांव जसोर खेड़ी निवासी मनीष शराब कारोबारी के साथ रूपयों का लेनदेन था। दोनों शहर के न्यू कॉलोनी में आए हुए थे। जहां पर मनीष ने रूपयों के लेनदेन के चलते मनदीप पर गोली चला दी। गोली लगने से मनदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे शहर के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। मामले की सूचना मिलते भी मौके पर पहुंची और घायल बयान दर्ज किए।

Screenshot 1599

एसीपी नरसिंह ने बताया कि कंट्रोल से सूचना मिली थी कि अस्पताल में मनदीप नाम के युवक को भर्ती करवाया गया है जिसे गोली लगी हुई है। फिलहाल हालात ठीक है मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है जल्द से जल्द आरोपी को काबू कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए हैं और घायल के बयान दर्ज किया जा रहे हैं।

Whatsapp Channel Join