हरियाणा के सोनीपत के सिविल लाइन थाना क्षेत्र न्यू कॉलोनी में महिला दोस्त के घर आए फाइनेंसर को शराब कारोबारी ने गोली मारकर घायल कर दिया। शराब कारोबारी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। घायल फाइनेंसर को गंभीर हालत के चलते नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना शहर थाना व सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल के बयान दर्ज की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक विकास नगर निवासी मनदीप फाइनेंसर का काम करता है। वह अपनी महिला दोस्त के पास गीता भवन चौक न्यू कॉलोनी में आया हुआ था। मनदीप का गांव जसोर खेड़ी निवासी मनीष शराब कारोबारी के साथ रूपयों का लेनदेन था। दोनों शहर के न्यू कॉलोनी में आए हुए थे। जहां पर मनीष ने रूपयों के लेनदेन के चलते मनदीप पर गोली चला दी। गोली लगने से मनदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे शहर के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। मामले की सूचना मिलते भी मौके पर पहुंची और घायल बयान दर्ज किए।

एसीपी नरसिंह ने बताया कि कंट्रोल से सूचना मिली थी कि अस्पताल में मनदीप नाम के युवक को भर्ती करवाया गया है जिसे गोली लगी हुई है। फिलहाल हालात ठीक है मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है जल्द से जल्द आरोपी को काबू कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए हैं और घायल के बयान दर्ज किया जा रहे हैं।