हरियाणा के जिला सिरसा में बीती रात कालावाली-रोड़ी रोड पर गोलियां चलने का मामला सामने आया है। गोलियां लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया। तिलोंकेवाला चौराहे पर स्थित शराब के ठेके पर जमीन मालिक व ठेकेदार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। शराब ठेकेदार ने तैश में आकर जमीन मालिक को गोली मार दी। घायल जमीन मालिक को गंभीर हालत में कालांवाली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद परिजन उसे हिसार लेकर गए।
जानकारी अनुसार शनिवार देर रात शराब ठेकेदार जग्गू व जमीन मालिक लाभ सिंह के बीच किसी बात को लेकर शराब के ठेके की जगह पर विवाद हो गया। इस दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि शराब ठेकेदार जग्गू ने पिस्तौल निकाल ली और जमीन मालिक लाभ सिंह पर गोलियां चला दी। लाभ सिंह को गले व पैर में गोली लग गई। इसके बाद वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गया। घटना की मिलते ही आसपास के लोगों ने ठेके पर पहुंचकर लाभ सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया। घटना के बाद शराब ठेकेदार मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी के तथ्य जुटाकर जांच शुरु कर दी है।