PM Modi's attack on Congress: Why did those who talk about Muslim interests never make him president?

LIVE: PM मोदी का कांग्रेस पर हमला – कहा, मुस्लिम को बना दिया अध्यक्ष, वक्फ कानून होता ठीक तो पंचर न बनाते

हरियाणा

PM नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरियाणा के यमुनानगर में 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की यूनिट और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यमुनानगर सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि भारत के औद्योगिक नक्शे का अहम हिस्सा है। उन्होंने मंच से हरियाणा के लोगों को ‘राम-राम’ कहते हुए मां सरस्वती, मंत्रा देवी, पंचमुखी हनुमान और कपाल मोचन साहिब की भूमि को प्रणाम किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यमुनानगर की भूमि संस्कृति, श्रद्धा और समर्पण की त्रिवेणी है। उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर की 135वीं जयंती की भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि बाबा साहेब का विजन आज भारत के विकास की दिशा तय कर रहा है।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यमुनानगर से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि जब वे हरियाणा के प्रभारी हुआ करते थे, तब पंचकूला से यमुनानगर का आना-जाना लगा रहता था और उन्होंने यहां के कई पुराने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र प्लाईवुड, पीतल और स्टील जैसे उद्योगों के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है।

Whatsapp Channel Join

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने 1070 करोड़ रुपये की लागत से बने रेवाड़ी बाइपास का भी उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस बाइपास के बनने से नारनौल तक का सफर एक घंटे कम हो गया है, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

प्रधानमंत्री के इस दौरे को हरियाणा के लिए विकास की एक और बड़ी सौगात माना जा रहा है।

पीएम मोदी बोले- शंकरन नायर की तरह सोचेंगे तो भारत श्रेष्ठ बनेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड और स्व. शंकरन नायर के साहस का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बैसाखी के दिन ही जलियांवाला बाग की वह दर्दनाक घटना घटी थी, जिसने देश को झकझोर दिया। उसी समय अंग्रेजी सरकार में उच्च पद पर आसीन शंकरन नायर ने विरोध में पद छोड़कर न्याय की लड़ाई लड़ी। वे केरल के निवासी थे लेकिन पंजाब की घटना के खिलाफ आवाज उठाकर उन्होंने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की सच्ची मिसाल पेश की।

गरीब, किसान, युवा और महिलाएं हमारी प्राथमिकता
पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश का विकास तभी संभव है जब गरीब, किसान, नौजवान और नारी शक्ति सशक्त हो। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा आज डबल नहीं, ट्रिपल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। यमुनानगर में हुए औद्योगिक और आधारभूत विकास को उन्होंने इसी का उदाहरण बताया।

हरियाणा के किसानों को राहत- आबियाना कानून समाप्त
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अंग्रेजों के जमाने का ‘आबियाना कानून’ खत्म कर दिया है। अब किसानों को नहरों के पानी पर टैक्स नहीं देना पड़ेगा। साथ ही, राज्य सरकार ने 130 करोड़ रुपये की बकाया आबियाना राशि भी माफ की है। उन्होंने यह भी बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राज्य के किसानों को 6,500 करोड़ रुपये की मदद दी जा चुकी है।

कांग्रेस शासित राज्यों पर साधा निशाना
मोदी ने कांग्रेस सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिमाचल में कामकाज पूरी तरह ठप पड़ा है, कर्नाटक में महंगाई और टैक्सों की भरमार है और तेलंगाना में जंगलों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में जनता के साथ विश्वासघात हो रहा है। इसके विपरीत भाजपा की सरकार सत्य और विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है।

बिजली उत्पादन दोगुना, सोलर योजना से हरियाणा में उत्साह
प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में बिजली उत्पादन क्षमता को लगभग दोगुना कर दिया है। 2014 से पहले देश में ब्लैकआउट आम बात थी, लेकिन आज भारत अपने पड़ोसी देशों को भी बिजली निर्यात कर रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में फिलहाल 16,000 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है और लक्ष्य 24,000 मेगावाट का है। साथ ही उन्होंने ‘पीएम सूर्य घर योजना’ का भी जिक्र किया, जिसके तहत लोग सोलर पैनल लगाकर खुद बिजली बना सकते हैं और अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई कर सकते हैं।

हरियाणा: देश का प्लाईवुड हब
प्रधानमंत्री ने हरियाणा के औद्योगिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश का लगभग आधा प्लाईवुड यहीं बनता है। पेट्रोकेमिकल प्लांट्स के उपकरण भी हरियाणा से दुनिया के अन्य देशों में निर्यात किए जाते हैं। उन्होंने तीसरी बिजली इकाई के शुभारंभ को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम बताया।

मोदी बोले- हरियाणा में अब ट्रिपल इंजन की सरकार, विकास को मिल रही रफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि हरियाणा आज डबल नहीं, बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार की रफ्तार देख रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अब यहां विकास और तेज़ गति से हो रहा है। मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर युवाओं के सपनों को पूरा करने और हरियाणा की सेवा के लिए लगातार बड़े स्तर पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज जिन विकास परियोजनाओं की शुरुआत की गई है, वे इसी संकल्प का प्रमाण हैं।

प्रधानमंत्री ने बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को याद करते हुए कहा कि उनकी सरकार उन्हीं सिद्धांतों को आगे बढ़ा रही है। मोदी ने कहा कि बाबा साहेब ने औद्योगिक विकास को सामाजिक न्याय का माध्यम बताया था और यह बात आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को यह समझ थी कि दलितों के पास खेती के लिए पर्याप्त भूमि नहीं है, इसलिए उद्योगों के ज़रिए उन्हें अधिक अवसर मिल सकते हैं।

मोदी ने बताया कि उनकी सरकार भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। उन्होंने हालिया बजट का ज़िक्र करते हुए कहा कि इससे देश के पिछड़े वर्गों और युवाओं को फायदा पहुंचेगा। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करने के लिए ठोस रणनीति बनाई जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भारत के उत्पाद वैश्विक स्तर पर बेहतरीन बनें।

PM नरेंद्र मोदी आज यमुनानगर पहुंचे, जहां उन्होंने 800 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखी। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अनिल विज भी मंच पर मौजूद रहे। पीएम मोदी के आगमन पर हरियाणा के नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और राज्य की विकास यात्रा को लेकर अपनी बातें साझा कीं।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि हरियाणा के 5,000 से अधिक गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है और शेष गांवों में भी जल्द ही यह सुविधा शुरू की जाएगी। सैनी ने कहा, “हरियाणा आपको मानता है। आपने जब पिछली बार सहयोग मांगा था, तब प्रदेश की जनता ने पूरा साथ दिया था। अब 2047 के विकसित भारत के संकल्प में भी हरियाणा पूरा सहयोग देगा।” उन्होंने इसे हरियाणा के लिए शुभ दिन बताया क्योंकि यह बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती भी है।

सैनी ने आगे कहा कि अब हरियाणा ट्रिपल इंजन सरकार की दिशा में आगे बढ़ चुका है और विकास की गति तीन गुना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि हर जिले से कम से कम एक नेशनल हाईवे गुजर रहा है और हर गांव जिला मुख्यालय से सड़क से जुड़ा हुआ है।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कुछ घंटे पहले हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन कर एक ऐतिहासिक शुरुआत की है, जहां से श्रीराम दरबार के लिए पहली उड़ान रवाना हुई। खट्टर ने कहा कि यमुनानगर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित होगा। “यह क्षेत्र यमुना नदी की गोद में बसा है, जहां मैंने जीवन के छह वर्ष बिताए हैं। इस धरती से मेरा व्यक्तिगत जुड़ाव है,” उन्होंने भावुक स्वर में कहा।

खट्टर ने बताया कि यमुनानगर में थर्मल पावर प्रोजेक्ट के अलावा एक स्वच्छ ऊर्जा परियोजना का भी उद्घाटन होगा, जिसमें कचरे और गोबर से ऊर्जा बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने केंद्र से तीन और बड़े पावर प्लांट्स की स्वीकृति मांगी है, जिससे राज्य की ऊर्जा जरूरतों को आत्मनिर्भरता के साथ पूरा किया जा सकेगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के स्वागत में उमड़े जनसैलाब ने यह साबित कर दिया कि हरियाणा की जनता उनके नेतृत्व में विकास की यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

PM नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल 2025 के हरियाणा दौरे ने राजनीतिक, सामाजिक और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई बड़ी घोषणाओं और टिप्पणियों को जन्म दिया। ये दौरा जहां हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन और यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट व बायोगैस प्लांट की आधारशिला के लिए था, वहीं इसका राजनीतिक संदेश भी बेहद मुखर और सीधा था।

इस दौरे की मुख्य बातें:

🛫 हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन

  • पीएम मोदी ने हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई।
  • कहा: “हवाई चप्पल पहनने वाला भी अब हवाई जहाज में उड़ेगा।”
  • एयरपोर्ट 7200 एकड़ में IGI के विकल्प के रूप में विकसित होगा।
  • टर्मिनल की डिजाइन शंख के आकार में बनाई जा रही है।

🔥 राजनीतिक हमले: कांग्रेस और वक्फ कानून पर तीखा प्रहार

  • वक्फ कानून पर हमला: “अगर वक्फ का सही इस्तेमाल होता तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर नहीं बनाने पड़ते।”
  • कांग्रेस की आलोचना: “कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है। वो न दलितों की सगी है, न फौजियों की।”
  • UCC (यूनिफॉर्म सिविल कोड): “उत्तराखंड में BJP ने UCC लागू किया, कांग्रेस उसका विरोध कर रही है।”

💬 संविधान, बाबा साहेब और आरक्षण की बात

  • बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर पीएम ने उन्हें समर्पित किया अपना पूरा कार्यक्रम।
  • कांग्रेस पर आरोप: “कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया, 2 बार चुनाव हरवाया।”
  • धर्म आधारित आरक्षण का विरोध: “कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया गया, जो संविधान के खिलाफ है।”

अन्य विकास योजनाएं जिनका उद्घाटन/शिलान्यास हुआ

  1. रेवाड़ी बाइपास:
    ₹1069 करोड़ की लागत, दिल्ली-नारनौल का सफर 1 घंटे घटेगा।
  2. भिवानी मेडिकल कॉलेज:
    150 MBBS सीटें और 300 बेड।
  3. यमुनानगर थर्मल प्लांट:
    800 MW की तीसरी इकाई, 8469 करोड़ की लागत से।
  4. कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट (CBG):
    2600 टन सालाना क्षमता, 2027 तक पूर्ण होगा।

🧾 राजनीतिक संदेश स्पष्ट था

पीएम मोदी ने कांग्रेस को केवल “वोट बैंक की राजनीति” तक सीमित बताया और SC/ST/OBC समुदाय को भरोसा दिलाया कि भाजपा ही उनके अधिकारों की सच्ची रक्षक है।

Read more