सोना गिरवी रख गोल्ड लोन लेने वाले हो जाएं सावधान 25 तोले सोना बन गया पीतल 3

एलएनटी कॉलेज का बीएड रिजल्ट शानदार, छात्राओं ने मारी बाजी

हरियाणा

➤ सीआरएसयू ने घोषित किया बीएड परिणाम, एलएनटी कॉलेज मच्छरौली का शानदार प्रदर्शन
➤ दीपा, संध्या, मानसी और तनु बनीं टॉपर्स, प्रथम-द्वितीय वर्ष दोनों में बेटियों का दबदबा
➤ प्राचार्य व अध्यक्षा ने दी बधाई, शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत को सराहा

समालखा,अशोक शर्मा

एलएनटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मच्छरौली, समालखा ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद द्वारा आयोजित बीएड कोर्स के प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम दर्ज किए हैं। हाल ही में घोषित रिजल्ट में कॉलेज के छात्रों ने दोनों वर्षों में टॉप रैंक हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है।

Whatsapp Channel Join

प्रथम वर्ष के आर्ट्स और कॉमर्स वर्ग में दीपा चौहान ने 74.29% अंकों के साथ प्रथम स्थान, मल्लिका टंडन ने 73.86% अंकों के साथ द्वितीय स्थान और इशू ने 73.57% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं विज्ञान वर्ग में संध्या ने 78.14% अंकों के साथ प्रथम स्थान पाया, शालू ने 77.14% अंकों के साथ द्वितीय और शालिनी शर्मा ने 75.71% अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया।

द्वितीय वर्ष में भी छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। आर्ट्स और कॉमर्स वर्ग में मानसी ने 76.80% अंकों के साथ प्रथम स्थान, आयुषी ने 76% अंकों के साथ द्वितीय स्थान और क्रिस्टी ने 75.47% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में तनु ने 78.27% अंकों के साथ प्रथम, कनिका ने 74.27% के साथ द्वितीय और श्रुति ने 74.13% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस सफलता पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लोकेश शर्मा ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए इसे विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का फल बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियां छात्रों के भविष्य को संवारने में मील का पत्थर सिद्ध होती हैं।

कॉलेज की अध्यक्षा मीनाक्षी गुप्ता ने भी इस अवसर पर खुशी जताते हुए कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नैतिक मूल्यों के साथ एक जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करना है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में बीएड के साथ-साथ डीएलएड, एमएड, डीपीएड, बीपीएड, बीपीईएस जैसे शिक्षक प्रशिक्षण एवं शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम भी सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर कॉलेज के प्रमुख शिक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज, डॉ. बलजीत सिंह, डॉ. दर्शन धीमान, सोनिया बंसल, प्रदीप कुमार, वरुण तिवारी, गोविंद चौधरी, कमल शर्मा तथा कॉलेज प्रबंधक सत्यनारायण मोखरा भी उपस्थित रहे।