Congress manifesto ready, will be released

Lok Sabha Elections-2024 : कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार, CWC द्वारा पारित होने के बाद होगा जारी, Job व आरक्षण सहित 72 हजार सालाना देने का वादा

गुरुग्राम पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

2024 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र तैयार किया है। यह घोषणापत्र सीडब्लयूसी यानी कांग्रेस कार्य समिति द्वारा पारित होने के बाद जारी किया जाएगा।

कांग्रेस कार्य समिति से जुड़े सूत्रों के अनुसार घोषणापत्र में रोजगार, महंगाई से राहत और सामाजिक न्याय पर विशेष ध्यान दिया गया है। युवाओं को अपने पाले में करने की रणनीति के तहत कांग्रेस केंद्र सरकार में खाली पड़े 30 लाख सरकारी पदों को भरने का वादा कर रही है। मुस्लिमों को रिझाने के लिए सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू करने की बात भी कही गई है। कांग्रेस के घोषणापत्र में महिलाओं के लिए 6 हजार महीना की योजना और केंद्र सरकार की नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण का जिक्र भी किया गया है।

Congress manifesto ready, will be released -2

ओबीसी वोट बैंक को साधने के लिए जाति आधारित जनगणना करवाने और पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण की सीमा बढ़ाने का भी वादा किया गया है। गरीबों को 72 हजार सालाना देने का वादा भी किया गया है। पिछले लोकसभा चुनाव के वादों को दोहराते हुए कांग्रेस न्यूनतम आय योजना के तहत गरीबों को 72 हजार सालाना देने का वादा करेगी। घोषणापत्र के लिए तैयार दस्तावेज में मुस्लिमों को लुभाने के लिए सच्चर कमेटी की सिफारिशों को भी लागू करने का जिक्र है।

Whatsapp Channel Join

Congress manifesto ready, will be released-3

Congress manifesto ready, will be released - 4

Congress manifesto ready, will be released - 5